अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलू’ अब हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी.क्योंकि इस फ़िल्म का हिंदी रीमेक बन रहा है जिसमे कार्तिक आर्यन अहम भूमिका में है. कार्तिक की फिल्म शहजादा के प्रोड्यूसर और फिल्म निर्माता मनीष शाह ने लंबी बातचीत के बाद यह फैसला लिया है.’अला वैकुंठपुरमलो’ के हिंदी वर्जन के राइट्स मनीष शाह के पास हैं. मनीष के पास ‘शहजादा’ के भी राइट्स हैं और दोनों ही अल्लू अरविंद द्वारा उन्हें बेचे गए हैं. कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ को अल्लू अरविंद, भूषण कुमार और अमन गिल संग मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.