नई दिल्ली.कांग्रेस का अंदरूनी क्लेश पार्टी पर भारी पड़ने वाला है. पंजाब में भी उसके लिए खतरे की घंटी बज गई है. टाइम्स नाउ नवभारत के ओपिनियन पोल में देश की सबसे पुरानी पार्टी को 41-45 सीटें मिलती दिख रही हैं. 117 विधानसभा सीटों वाले पंजाब में यह आंकड़ा उसे सत्ता तक पहुंचाने के लिए नाकाफी साबित होगा. पंजाब समेत पांच राज्यों में जल्द चुनाव होने हैं. चुनाव की तिथियों पर कभी भी ऐलान हो सकता है.
टाइम्स नाउ नवभारत ने पंजाब चुनाव पर एक सर्वे किया है. इसमें कांग्रेस 41-45 सीटें पाती दिख रही है. आम आदमी पार्टी (aap) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. उसे 53-57 सीटें मिलने के आसार हैं. अकाली दल 14-17 और बीजेपी 1-3 सीटें पाती दिख रही है.
इस तरह किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल रहा है. यह राज्य में ‘हंग एसेंबली’ बनने की ओर भी इशारा करता है.
हाल के पिछले कुछ समय में पंजाब लगातार फोकस में रहा है. यहां कांग्रेस के नेता खुलकर एक-दूसरे पर हमला करते रहे. इसके चलते कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुर्सी भी गई. विवाद अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच खट्टे होते संबंधों के साथ गहराता गया.
कांग्रेस नेताओं की रार पड़ी भारी
पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू पर तीखा हमला किया था. उन्होंने दावा किया था कि अगर सिद्धू को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो वह पंजाब का बेड़ागर्क कर देंगे. सिद्धू के पाकिस्तान के साथ गहरे संबंध हैं. पाकिस्तान का प्रधानमंत्री सिद्धू का दोस्त है. जनरल बाजवा के साथ भी सिद्धू की दोस्ती है. अमरिंदर ने धमकी दी थी कि अगर सिद्धू को सीएम बनाया गया तो वह खुलकर विरोध में उतर आएंगे. अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के साथ सत्ता संघर्ष के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था.
कैप्टन की नाराजगी को नजरअंदाज कर सिद्धू को पीसीसी चीफ बनाने वाले कांग्रेस आलाकमान ने इसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी को नया मुख्यमंत्री बनाया था. इसके बाद प्रदेश प्रभारी हरीश रावत ने एक बयान दिया था. इसे लेकर कांग्रेस को सफाई तक देनी पड़ी थी. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस सिद्धू की अगुवाई में चुनाव लड़ेगी. उनके इस बयान पर पार्टी के लोगों ने ही सवाल खड़े कर दिए थे. फिर साफ कहा गया था कि चन्नी ही चुनाव में कांग्रेस का चेहरा होंगे. जैसे-जैसे समय गुजरा सिद्धू और चन्नी की बिगड़ी केमिस्ट्री को लेकर भी खबरें आने लगीं.
आप हो गई है आक्रामक
टाइम्स नाउ नवभारत के सर्वे के अनुसार लोगों को कांग्रेस का क्लेश अच्छा नहीं लगा है. चुनाव में कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. कांग्रेस को होने वाले नुकसान का फायदा आप को मिलता दिख रहा है.
आप भी इस बात को अच्छी तरह से समझ रही है. यही कारण है कि उसने राज्य में फोकस बढ़ाया है. इसका अंदाजा पंजाब में आप की घोषणाओं से लग जाता है. पार्टी सत्ता में आने पर राज्य में हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने, 24 घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने और सरकारी अस्पतालों में इलाज और दवाएं मुफ्त मुहैया कराने का वादा कर चुकी हैं. यही भी कहा गया है कि सत्ता में आने पर पार्टी राज्य में हर महिला के खाते में प्रति माह एक हजार रुपये डालेगी. जिन बुजुर्ग महिलाओं को पेंशन मिल रही है, उन्हें भी यह रकम दी जाएगी.
साभार
टाइम्स नाउ नवभारत टाइम्स