पटना वाले खान सर लापता है. खान सर के कोचिंग सेंटर पर ताला लटका हुआ है. उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है. यह सब आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट को ले हुए छात्रों के आन्दोलन मामले में पटना पुलिस द्वारा चर्चित पटना वाले खान सर पर हुए FIR के बाद हुआ है.
इसे भी पढ़ें:
खान सर के साथ ही पांच अन्य कोचिंग संचालकों सहित चार सौ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद पटना के कोचिंग का हब कहे जाने वाले नया टोला इलाके मे सन्नाटा पसरा है. खान सर के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद छात्रों मे खासी नाराजगी है.
RRB- NTPC ने छात्रों की मांग को माना, खान सर ने छात्रों से आंदोलन न करने की अपील की
छात्रों का कहना है कि खान सर को बिना वजह परेशान किया जा रहा है. यदि खान सर के खिलाफ कार्रवाई होती है तो उसका विरोध किया जायेगा. उन पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने किसी अभ्यर्थी से आंदोलन करने को नहीं कहा था. छात्रों का कहना है कि छात्रों ने खुद से आंदोलन किया था. खान सर ने आंदोलन कर रहे हैं किसी भी परीक्षार्थियों को उकसाने का कार्य नहीं किया था.
बताते है कि आरआरबी एनटीपीसी रिजल्टमें धांधली का आरोप लगाकर पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर हजारों अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया था. इसी मामले में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए कुछ अभ्यर्थियों ने इस पूरे आंदोलन में उकसाने का आरोप खान सर पर लगाया था.जिसके बाद खान सर सहित अन्य पर पटना के पत्रकार नगर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़े:-
RRB NTPC – पटना के खान सर के खिलाफ FIR, छात्रों का विरोध प्रदर्शन और ज्यादा उग्र
इसे भी पढ़ें:-