अखाडा के लिए कोयलांचल में विख्यात झरिया नगरी महाष्टमी की रात जय श्री राम और हर हर महादेव के जयकारों से झरिया शहर शनिवार की रात गूंजता रहा. बसंती चैती नवरात्र के महाष्टमी तिथि को श्रीराम भक्तों ने महाष्टमी जागरण कर अखाड़ों में अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन किया. महाराणा परात्प दल, श्री रामचंद्र दल, वीर लवकुश दल सहित दर्जनों अखाडा दलों ने अपने अपने अखाडा में जम कर डंका और ताशा ढोल बजाए. कल संध्या सभी अखाडा दल अस्त्र शस्त्र के साथ सोभा यात्रा निकालेंगे.
झरिया मैन रोड पर वीर लवकुश दल ने मंच बना कर अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन किया. सबसे पहले श्री राम के जयकारो के साथ बजरंगबली की प्रतिमा की आराधना की. अखाडा के उस्ताद आचार्य बलदेव पाण्डेय से अखाडा के पदाधिकारियों ने सलामी देकर आशीर्वाद लिया. अमित अग्रवाल, संतोष साव, शिवचरन शर्मा, शेखर केशरी, मिनकी अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने खिलाडियों को स्काज के गणमान्य को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया. विहिप के उमा शंकर तिवारी, पंकज तिवारी, भाजपा नेत्री सुमन अग्रवाल, पिंकी साहू, महेश शर्मा, गणेश गुप्ता, लोकेश गुप्ता को अखाडा दल की ओर से सम्मानित किया गया. इस दौरान अखाडा दल की बहादुर खिलाडियों ने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन किया. चौड़ी छाती और बलीस्ठ भुजाओं ने उपस्थित दर्शकों को तालियाँ बजाने को मजबूर कर दिया. पूरा माहौल वाल खिलाड़ी वाह से गूंज रहा था. बीच बीच में डंका, ढोल और ताशा की गूंज खिलाडियों में जोश भर रहे थे.