नई दिल्ली.भारत रत्न लता मंगेशकर 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. जिसके बाद से ही सोशल मीडिया और मनोरंजन इंडस्ट्री समेत पूरे देश में शोक की लहर देखने को मिल रही है.
trustednetworth.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लता मंगेशकर की कुल प्रॉपर्टी करीब 50 मिलियन अमरीकी डालर के आसपास है जो कि भारतीय रुपयों में करीब 368 करोड़ रुपए होती है. लता जी की अधिकांश कमाई उनके गानों की रॉयल्टी और उनके निवेश से आती थी.