दिल का दौरा पड़ने की वजह से बीते गुरुवार सलीम का 70 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया.
अचानक तबीयत खराब होने के चलते बुधवार देर रात उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि 70 वर्षीय घोष को बुधवार देर रात वसोर्वा के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

