कॉमर्स मिनिस्ट्री (commerce ministry) ने शनिवार 8 जनवरी को बताया कि भारत से अमेरिका को आम और अनार (pomegranate)का निर्यात इस साल जनवरी-फरवरी में शुरू हो जाएगा. वहीं अनार के दानों (pomegranate arils) का इस साल अप्रैल से शुरू हो जाएगा.
कॉमर्स मिनिस्ट्री ने बताया कि इस साल अप्रैल से अल्फाल्फा चारे और चेरी का अमेरिका से आयात शुरू हो जाएगा. साथ ही मंत्रालय ने यह भी बताया कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग, अमेरिका से आने वाले सुअर के मांस के लिए भारतीय बाजार की पहुंच देने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए पशुपालन विभाग ने अमेरिकी पक्ष से फाइनल सैनिटरी सर्टिफिकेट की कापी मांगी है, जिससे वह इसे अंतिम रूप दे सके.
कॉमर्स मिनिस्ट्री ने बताया कि 23 नवंबर 2021 को भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड पॉलिसी फोरम (tpf) की 12वीं बैठक हुई थी. इसी बैठक के दौरान भारत के डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर (dac&fw) और अमेरिका के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट (usda) में “दो-दो कृषि उत्पादों को अपने देश का बाजार मुहैया कराने” को लेकर समझौते हुए थे.
इस समझौते के तहत भारत से आम, अनार और अनार के दानों का अमेरिकी बाजार में निर्यात शुरू किया जाएगा. वहीं अमेरिका की चेरी और अल्फाल्फा चारे को भारत के बाजार के तक पहुंच दिया जाएगा.
मंत्रालय ने बताया कि, “आम और अनार का निर्यात जनवरी-फरवरी, 2022 में शुरू होगा और अनार के दानों का निर्यात अप्रैल, 2022 से आरंभ होगा.”

