दिल्ली सरकार के हर ऑफिस में अब राजनेताओं के बजाय डॉ बीआर अंबेडकर और महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की तस्वीरें होंगी. ये घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस समारोह से ठीक एक दिन पहले एक कार्यक्रम के दौरान कही. एक कार्यक्रम में ध्वजारोहण के बाद केजरीवाल ने कहा कि आज मैं घोषणा करता हूं कि दिल्ली सरकार के हर ऑफिस में बीआर अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें होंगी. अब हम किसी मुख्यमंत्री या राजनेता की तस्वीरें नहीं लगाएंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे डॉ. अंबेडकर और भगत सिंह से प्रेरित हैं. कहा कि जिस समय इंटरनेट नहीं था, उस समय डॉ. अंबेडकर ने कोलंबिया विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अपनी शिक्षा प्राप्त की थी. हम उनके जीवन से एक सबक सीखते हैं कि देश के लिए बड़ा सपना देखना है. उन्होंने कहा कि यह डॉ. अंबेडकर का सपना था कि देश का हर बच्चा, चाहे वह गरीब या अमीर परिवार का हो, उसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले. हम बीआर अंबेडकर के हर बच्चे के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के सपने को पूरा करने का संकल्प लेते हैं . दिल्ली सरकार बच्चों को देश का अच्छा नागरिक बनाने पर ध्यान दे रही है और इसके लिए उसने ‘हैप्पीनेस क्लासेज’ शुरू की हैं, जिसमें ध्यान और नैतिक कहानियां ली गई हैं.
दिल्ली सरकार के ‘बिजनेस ब्लास्टर्स’ कार्यक्रम का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि हमने उद्यमिता कक्षाएं शुरू की हैं. बच्चे अब कह रहे हैं कि वे नौकरी की तलाश नहीं करना चाहते हैं, बल्कि नौकरी प्रदान करना चाहते हैं. सोच में यह बदलाव अपने आप में एक बड़ा विकास है. 2015 में मुख्यमंत्री बनने के बाद केजरीवाल पहले के शिक्षा बजट को 5-10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया, उसके बाद सभी स्कूलों के बुनियादी ढांचे को ठीक किया.

