भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल टैक्स में ₹10 से बढ़ाकर ₹65 कर दिया है.NHAI ने हल्के वाहनों में प्रति वाहन 10 रुपये और कमर्शियल वाहनों के लिए 65 रुपये की बढ़ोतरी की है.NHAI ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के टोल बढ़ोतरी को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है.हालांकि, टोल बढ़ोतरी दिल्ली को जोड़ने वाले हाईवे पर है – दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे.दिल्ली से जोड़ने वाले NHAI के हाईवे पर कारों और जीपों के टोल टैक्स में ₹10 की बढ़ोतरी की गई है.

