इंडियन कोस्ट गार्ड में नॉन-गजेटेड और नॉन मिनिस्ट्रियल पदों पर भर्ती निकली है. इंडियन कोस्ट गार्ड में सिविलियन के कई पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. उम्मीदवारों की आयु सीमा 30 वर्ष मांगी गई है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र को ” महानिदेशक, तटरक्षक मुख्यालय, भर्ती निदेशालय, सी-1, चरण- II, औद्योगिक क्षेत्र, सेक्टर-62, नोएडा, यूपी-201309″ पर 14 मार्च 2022 को या उससे पहले भेज सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन आवेदन की जांच, दस्तावेज़ सत्यापन और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा
उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से अर्थशास्त्र/वाणिज्य/सांख्यिकी/व्यावसायिक अध्ययन/लोक प्रशासन में मास्टर डिग्री के साथर 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सामग्री प्रबंधन/वेयरहाउसिंग मैनेजमेंट/परचेजिंग/लॉजिस्टिक्स पब्लिक प्रोक्योरमेंट में डिप्लोमा और 2 साल का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार बी अवेदन कर सकते हैं.
इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 35,400-1,12,400 तक सैलरी दी जाएगी. आवश्यक योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार 14 मार्च 2022 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन कर सकते हैं. कोस्ट गार्ड में फोरमैन के पद के लिए उम्मीदवार 12 फरवरी से 14 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल
- इंजन ड्राइवर- 8
- सारंग लस्कर- 3
- स्टोर कीपर ग्रेड-2- 4
- सिविलियन मोटर ट्रांसपोर्ट ड्राइवर- 24
- फायरमैन- 6
- ICE फिटर- 6
- स्प्रे पेंटर- 1
- एमटी फिटर/ एमटी टेक/ एमटी टेक- 6
- MTS- 19
- शीट मेटल वर्कर- 1
- इलेक्ट्रिकल फिटर- 1
- मजदूर- 1
- कुल- 80

