BnnBharat | bnnbharat.com |
  • समाचार
  • झारखंड
  • बिहार
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • औषधि
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी करेंट अफेयर्स
  • स्वास्थ्य
No Result
View All Result
  • समाचार
  • झारखंड
  • बिहार
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • औषधि
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी करेंट अफेयर्स
  • स्वास्थ्य
No Result
View All Result
BnnBharat | bnnbharat.com |
No Result
View All Result
  • समाचार
  • झारखंड
  • बिहार
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • औषधि
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी करेंट अफेयर्स
  • स्वास्थ्य

इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन एनईआर का प्रतिनिधि मंडल सांसद  रविकिशन शुक्ला से मुलाकात टिकट चेकिंग स्टाफ समस्याओं का रखा पक्ष

by bnnbharat.com
December 26, 2021
in समाचार
इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन एनईआर का प्रतिनिधि मंडल सांसद  रविकिशन शुक्ला से मुलाकात टिकट चेकिंग स्टाफ समस्याओं का रखा पक्ष
Share on FacebookShare on Twitter

RTCSO NER का प्रतिनिधि मंडल टी एन पान्डेय जी के नेतृत्व में माननीय सांसद लोकसभा एवं संरक्षक IRTCSO  रविकिशन शुक्ला जी से मुलाकात किए . माननीय सांसद जी ने काफी समय दिया टिकट चेकिंग स्टाफ के विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा भी किए तथा इसके निस्तारण कराने के लिए आश्वासन भी दिए इस बैठक में  पवन कुमार राय राष्ट्रीय ज्वाइन्ट सेक्रेटरी IRTCSO, जोनल कोषाध्यक्ष  अखिलेश मिश्रा, उपाध्यक्ष IRTCSO  प्रवीण कुमार राय,PRO माननीय सांसद  पवन कुमार दूबे जी शिवम् कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे परन्तु कोरोना प्रोटोकॉल के कारण मीटीगं में यह संख्या सीमित रखना पड़ा.

इस बैठक में टिकट चेकिंग कैडर के निम्नलिखित समस्याओं को  टी एन पांडेय जी ने विस्तार से माननीय सांसद जी के समक्ष रखा.

1- टिकट चेकिंग कैडर को रनिंग कर्मचारी का दर्जा पुनः बहाल करने हेतु माननीय रेल मंत्री जी की सहमति हेतु अनुरोध करने हेतु अनुरोध किए जिसपर माननीय सांसद जी ने बताया की इस पर मैंने पूर्व में पत्राचार भी किया है तथा माननीय मंत्री जी से इस सम्बन्ध में मेरी इसी सत्र के दौरान बात भी हुई थी उन्होंने मुझे आश्वासन भी दिया है कि इस पर कमेटी गठित है और हमारा प्रयास है कि इस पर सार्थक निर्णय बहुत जल्दी ही लिया जाएगा.

2-टिकट चेकिंग स्टाफ के पूर्वोत्तर रेलवे के सभी रेस्ट हाऊसो की स्थिति बहुत ही दयनीय दशा में है जैसे गोरखपुर, लखनऊ वाराणसी इज्जतनगर मंडल के सभी रेस्ट हाउस मे काफी असुविधाऐ है .

जिसपर माननीय सांसद जी ने कहा है कि इस पर महाप्रबंधक से मैनै पत्र तथा मौखिक रूप से भी बोल चूका हूं अब एक तिथि निर्धारित करता हूं और गोरखपुर के टी टी ई रेस्ट हाऊस पर IRTCSO NER के पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण तथा  एक जन आंदोलन करने की भी एक रुप रेखा तय करने पर विचार कर रहा हूं.

3- पूर्वोत्तर रेलवे पर टिकट चेकिंग स्टाफ को अन्य रेलवे की तरह CTA का भुगतान कराने का भी अनुरोध किया गया जिसपर उन्होंने आश्वासन दिया है कि इसपर महाप्रबंधक महोदय से जल्दी ही मिलकर इसे जल्दी ही लागू कराया जाएगा.

4-वाराणसी मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ के विभिन्न प्रकार से उत्पीड़न का मामला भी माननीय सांसद जी के समक्ष रखा गया जिसपर उन्होंने आश्वासन दिया है कि चाहे जिस स्तर पर संघर्ष करना पड़े मैं निरंतर करता हूं और आगे भी करुंगा परन्तु किसी भी टिकट चेकिंग स्टाफ का उत्पीडन मैं कभी बर्दाश्त नहीं करूंगा. वाराणसी मंडल के Sr DCM की शिकायत माननीय रेल मंत्री जी से मैं लिखित रुप से करुंगा.

5-लखनऊ मंडल, वाराणसी मंडल में डियूटी डायग्राम में डबल आऊटीगं डियूटी तथा अन्य अनियमितता  किया जा रहा है जो न्यायसंगत नहीं है इससे कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर बूरा प्रभाव पड़ रहा है. जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्दी ही महाप्रबंधक  त्रिपाठी जी के साथ हम सभी मीटीगं रखते हैं और इन सभी डियूटी डायग्राम और टिकट चेकिंग स्टाफ के प्रभारीयो के खिलाफ  जो कर्मचारियों का विभिन्न प्रकार से उत्पीड़न करने का कार्य कर रहे हैं उन पर शख्त कार्रवाई करने तथा ऐसे लोगों को प्रभारी पद से तत्काल हटाने हेतु महाप्रबंधक महोदय से बोलता हूं . माननीय सांसद जी ने कहा कि ऐसे किसी व्यक्ति को ईन्चार्ज रहने या प्रशासन को रखने का कोई औचित्य ही नहीं बनता जिससे सारे अधिनस्थ कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त हो.इन्हें तत्काल हटाकर कर्मचारियों के हितों में जो कार्य करें ऐसे लोगों को ईन्चार्ज बनाने की आवश्यकता है. माननीय रेल मंत्री जी स्वयं इसी सोच पर कार्य करते हैं .उनके नजर में आज कोई छोटा बड़ा नहीं है .और खासकर टिकट चेकिंग स्टाफ को काफी महत्व भी देते हैं.

6- पूर्वोत्तर रेलवे सहित सभी रेलवे पर टिकट चेकिंग स्टाफ की संख्या नया BOS बनाते हुए बढ़ाया जाना  बहुत ही आवश्यक है.इस पर माननीय सांसद जी ने कहा कि माननीय मंत्री जी को लिखित और मौखिक रूप में अनुरोध करूंगा.

अंत में IRTCSO के सभी पदाधिकारियों के साथ सभी टिकट चेकिंग स्टाफ का भी आभार व्यक्त करते हुए IRTCSO संगठन की माननीय सांसद जी ने बहुत ही प्रशंसा करते हुए कहा कि आप लोग अपने संगठन के लिए निस्वार्थ भाव से जिस तरह संघर्ष कर रहे हैं मैं आप सभी का वंदन करता हूं अभिनंदन करता हूं और अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं कि मुझे आपने इतने सशक्त संगठन IRTCSO NER का संरक्षक बनाया है.मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपकी प्रत्येक समस्याओं के निराकरण के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करूंगा .

आप सभी का महादेव रक्षा करें.

टी एन पान्डेय जी एवं पवन  जी का विशेष रुप से हृदय से आभार.

हर हर महादेव नया वर्ष आप सभी के लिए मंगलमय हो सभी का शुभ हो ऐसी मंगलकामना करता हूं.

Share this:

  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on X (Opens in new window)

Like this:

Like Loading...

Related

Previous Post

यूपी को नई पहचान दिलाएगा ‘काशी फिल्म महोत्सव

Next Post

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग की अहम बैठक कल, स्वास्थ्य सचिव समेत कई अधिकारी रहेंगे मौजूद

Next Post
विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग की अहम बैठक कल, स्वास्थ्य सचिव समेत कई अधिकारी रहेंगे मौजूद

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग की अहम बैठक कल, स्वास्थ्य सचिव समेत कई अधिकारी रहेंगे मौजूद

  • Privacy Policy
  • Admin
  • Advertise with Us
  • Contact Us

© 2025 BNNBHARAT

No Result
View All Result
  • समाचार
  • झारखंड
  • बिहार
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • औषधि
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी करेंट अफेयर्स
  • स्वास्थ्य

© 2025 BNNBHARAT

%d