नई दिल्ली.इजरायल ने सीरिया के लटाकिया बंदरगाह पर भीषण हवाई हमला किया है। हमले में सीरिया में आ रहे हथियारों और विस्फोटकों को निशाना बनाया गया। इस हमले के बाद बंदरगाह पर जोरदार धमाके हुए.लटाकिया वही जगह है जहां पर रूस के सैनिक मौजूद हैं और उसने अपने सबसे अत्याधुनिक S-400 एयर डिफेंस सिस्टम तैनात कर रखा है।
हमले में सुबह 3:21पर कंटेनर टर्मिनल को निशाना बनाया गया। इजरायल ने इस हमले को आधिकारिक रूप से स्वीकार नहीं किया है लेकिन कई सूत्रों ने बताया कि इस हमले को इजरायली वायुसेना ने अंजाम दिया है। ताजा इजरायली हमले में सीरिया को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

