केजीएफ 2 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म दुनियाभर में अब तक 959.10 करोड़ रुपए कमा चुकी है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने पहले हफ्ते 720.31 करोड़, दूसरे हफ्ते में 223.51 करोड़ और तीसरे हफ्ते के पहले दिन 15.28 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. इस तरह फिल्म अब तक करीब 960 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी है.

