पाकिस्तान में सियासी संकट बना हुआ है. माना जा रहा है जल्द ही इमरान खान सरकार गिर जाएगी. सियासी संकट के बीच आज पाकिस्तान के पीएम इमरान खान देश को संबोधन करेंगे. ये जानकारी इमरान सरकार में मंत्री फवाद हुसैन ने कही है. हालांकि एक दिन पहले भी इमरान के संबोधन की बात कही गई थी लेकिन बाद में टाल दिया गया.
फवाद हुसैन ने ट्वीट में लिखा, ‘प्रधानमंत्री इमरान खान आज रात राष्ट्र को संबोधित करेंगे.’ इससे पहले एक ट्वीट में फवाद हुसैन ने कहा था, ‘प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है, जो आज दोपहर प्रधानमंत्री आवास में होगी.
पाकिस्तान की सियासत में बुधवार को दिनभर चर्चा रही कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान देश को संबोधित करेंगे. इस बीच पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल बाजवा और ISI चीफ ने इमरान खान के घर पहुंच कर उनसे मीटिंग की. इसके बाद शाम होते ही खबर आ गई कि इमरान खान का संबोधन टाल दिया गया है. जनरल कमर जावेद बाजवा से मुलाकात के बाद ही इमरान खान के संबोधन टालने की बात सामने आई. अब बाजवा और इमरान की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

