उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव-2022 के दुसरे चरण का मतदान सोमवार को संपन्न हुआ. राज्य के 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान हुआ. दुसरे चरण में शाम 5 बजे तक 60.44 फीसदी मतदान हुआ. यूपी के अमरोहा, बरेली, बिजनौर, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, संभल और शाहजहांपुर जिलों में 55 सीटों पर 586 उम्मीदवारों अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यूपी में वोटिंग के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर मतदान में शामिल लोगों का अभिवादन किया. उन्होंने लिखा कि लोकतंत्र के महायज्ञ के द्वितीय चरण में अपने अमूल्य मताधिकार का प्रयोग करने वाली समस्त जागरूक-सम्मानित जनता का हार्दिक अभिवादन.
दुसरे चरण के चुनाव में वह दो साल से जेल में बंद सपा के दिग्गज नेता आजम खान रामपुर की सदर सीट से चुनाव मैदान में हैं. स्वार विधानसभा सीट से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान लड़ रहे हैं. अब्दुल्ला आजम खान कुछ दिनों पहले ही जेल से बाहर आए हैं.

