लापरवाही कई मामलो में ऐसी होती है कि अपनी मौज मस्ती के लिए लोग दूसरों की जिन्दगी भी दाँव पर लगाने से नहीं चुकते. राजस्थान में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. बावजूद कुछलोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही. रविवार को ऐसे ही एक मामले ने पुलिस ने एक होटल से 24 लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें 9 लड़कियां भी शामिल हैं. सभी आरोपी होटल में रेव पार्टी कर रहे थे. जानकारी के अनुसार खमनोर थाना पुलिस को सूचना मिली कि होटल राजघराना में युवक-युवतियों का एक ग्रुप रेव पार्टी कर रहा है. पुलिस की टीम ने होटल में दबिश दी, इस दौरान 24 लोग पार्टी करते हुए मिले. पुलिस सभी को गिरफ्तार कर थाने ले आई. सभी आरोपियों पर शांति भंग करने का केस दर्ज किया गया है. उदयपुर सहित कुंभलगढ़ और खमनोर क्षेत्र में कई होटलों में देह व्यापार होने की भी आशंका है, यह अवैध कारोबार रेव पार्टियों की आड़ में ही किया जाता है. बाहर से घूमने आने वाले पर्यटकों को युवतियां उपलब्ध कराई जाती हैं. पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं.

