चेन्नई:- तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एयर कारगो कस्टम ने 1364 लुप्तप्राय स्टार कुछए जब्त किए हैं. इन कछुओं को तस्करी कर मलेशिया भेजा रहा था. कस्टम विभाग ने जानकारी दी है कि इन कछुओं को राज्य वनविभाग को सौंप दिया गया है. इससे पहले बीते अगस्त महीने में भी स्टार कछुओं की एक बड़ी खेप कस्टम विभाग ने पकड़ी थी. तब कछुओं को थाईलैंड ले जाया जा रहा था.
दरअसल इन कछुओं की विदेशों में जबरदस्त डिमांड होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक कछुए की कीमत विदेश में साढ़े तीन लाख रुपए तक है. देश में इसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए तक होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक विदेशों में इसके लिए बाकायदा शेयर बाजार की तर्ज पर बाजार लगते हैं और इसके बाद कीमत तय की जाती है.

