गोरखपुर:- जिलाधिकारी विजय किरन आनंद व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा के निर्देशन में एसडीएम सहजनवा व सीओ कैंपियरगंज की संयुक्त टीम सहजनवा तहसील अंतर्गत देसी व अंग्रेजी मदिरा की दुकानों के स्टाक रैपर रेट नकली शराब का किया मिलान ताकि आगामी विधानसभा 2022 चुनाव के दौरान अवैध तरीके से वैद्य दुकानों पर शराब की बिक्री ना हो सके एसडीएम सहजनवा सुरेश राय क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह की संयुक्त टीमों ने दुकानों पर छापेमारी की. एसडीएम सहजनवां व सीओ कैम्पियरगंज ने दर्जनभर से अधिक शराब की दुकानों पर छापेमारी की और लाइसेंस, स्टॉक रजिस्टर को देखा. दुकानों पर नकली या फिर अवैध शराब की बिक्री होती नहीं मिली. जिला प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें बनाकर चेकिंग के आदेश दिए गए हैं.
उपजिलाधिकारी सहजनवां सुरेश राय सीओ कैम्पियरगंज अजय कुमार सिंह ने टीम के साथ अंग्रेजी, देशी शराब और बीयर की दुकानों पर औचक छापेमारी की. शराब के ठेकों के लाइसेंस व स्टॉक रजिस्टर आदि की जांच की. साथ ही शराब की बोतलों पर लगे बार कोड को भी स्कैन किए. विशेष चेकिंग अभियान के दौरान किसी दुकान पर नकली या अवैध शराब की बिक्री या स्टॉक नहीं पाया गया. शराब विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि किसी भी दशा में अवैध शराब की बिक्री या भंडारण न किया जाए. किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी.शराब के स्टॉक, प्रिंट रेट तथा रेपर को भी चेक किया तथा चेकिंग के दौरान मिलावटी शराब तथा किसी भी प्रकार की गड़बड़ ना करने की सख्त हिदायत दी.

