नई दिल्ली.ग्राहक ओला स्कूटर्स की बुकिंग के बाद डिलीवरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा है. कुछ यूजर्स इनकी क्वालिटी से नाखुश नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर कस्टमर्स ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की मशीनरी, मेकिंग क्वालिटी और रेंज को लेकर शिकायत की है.
नई रिपोर्ट्स में ओला इलेक्ट्रिक के चीफ बिजनेस ऑफिसर अरुण सिरदेशमुख के हवाले से कहा गया है कि लगभग 4,000 ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर कई शहरों में कस्टमर्स को डिलीवर किए गए हैं और कस्टमर्स द्वारा उठाए गए ज्यादातर मुद्दे ट्रांजिट के दौरान हुए हैं, जिन्हें जल्दी से ठीक किया गया है. ओला इलेक्ट्रिक की ओर से ये क्लैरीफिकेशन, कई कस्टमर्स द्वारा सोशल मीडिया पर क्वालिटीऔर मशीनरी दिक्कतों पर और ओला की तरफ दावा की जाने वाली रेंज पर निराशा जाहिर करने के बाद आया है.

