सहारा व पल्स कंपनियों में करोड़ों का अरबो रुपए फंसे दिलाए सरकार- निर्मला
गोरखपुर:- जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निर्मला पासवान महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी के मार्फत राज्यपाल को ज्ञापन भेजा अपर नगर मजिस्ट्रेट आशुतोष सिंह को ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि सहारा और पल्स कंपनियों ने करोड़ों लोगों का पैसा आरडी एफडी व योजनाओं में भारी मुनाफे का लालच देकर जमा करवाया गरीब व सामान्य वर्ग के लोगों ने अपने बेहतर भविष्य बेटियों की शादी आदि के लिए अपनी मोटी कमाई सहारा में जमा कराई जो निश्चित मियाद पूरी होने के बाद भी सालों से उन्हें नहीं मिल पा रही है उत्तर प्रदेश का कोई ऐसा जिला या क्षेत्र अछूता नहीं है जहां गरीब और सामान्य वर्ग के लोगों का पैसा सहारा में ना फंसे हो निवेशक पिछले चार-पांच साल से लगातार इन कंपनियों के चक्कर लगा रहे हैं.
सहारा की शाखाओं में जाने पर वहां मौजूद लोग पैसा मिल जाएगा कह कर टाल देते हैं पिछली सरकारों ने उन लोगों की कोई सुध नहीं ली जिनके सहारा कंपनियों में पैसे फंसे हुए हैं जो उन्हें उनकी जरूरत के समय तो नहीं मिल पाए और जिनके अभी मिलने की कोई संभावना नहीं है सहारा में तो इस कंपनी के लगभग दो लाख कर्मचारी का पैसा तक फंसा हुआ है परंतु सरकार के पास ऐसा कोई डेटा तक नहीं है जिससे यह पता चल सके कि प्रदेश के कितने लोगों को पैसा है इन कंपनियों में फंसा हुआ जब सेबी ने जांच शुरू की तो पता चला कि कई निवेशक फर्जी थे बाकी कंपनी का दूर-दूर तक पता नहीं था सहारा इंडिया रियल एस्टेट कारपोरेशन लिमिटेड सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड जिला अध्यक्ष ने मांग किया कि सहारा व पल्स कंपनियों में निवेश करने वाले प्रदेश के गरीब व अन्य मध्यमवर्गीय लोगों को सूचीबद्ध कर तत्काल उनका पैसा वापस कराये सरकार सहारा इंडिया समूह पल्स एवं सेबी को निर्देशित करें. ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी मनोज सिंह एसपी सिंह संजय सिंह संजय चौबे घटोकच्छ शुक्ला बबलू राजीव यादव राधिका सहित अन्य मौजूद र.

