कचहरी चौराहे पर आधे घंटे तक हुई हाथापाई
गोरखपुर:- कांग्रेस नेत्री और उसके नाबालिग बेटे ने एक ट्रैफिक दरोगा से बीच चौराहे पर मारपीट की. इतना ही नहीं, उनका बैज भी नोच लिया. इस दौरान पुलिस वालों ने भी महिला के साथ मारपीट की. इस दौरान करीब आधे घंटे तक सड़क पर ही हाथापाई होती रही. लात-घूंसे चलते रहे.
नेत्री और उसका बेटा लगातार पुलिसवालों को गाली देते रहे. इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गई. वे लोग बीच-बचाव करने की जगह घटना का वीडियो बनाने लगे. बाद में पहुंचे ट्रैफिक इंस्पेक्टर महिला पुलिसकर्मियों के सहयोग से कांग्रेस नेत्री और उसके बेटे को कैंट थाने ले गए. ट्रैफिक दरोगा ने कहा कि वह नेत्री के खिलाफ तहरीर देंगे.
घटना कैंट इलाके के गोलघर के कचहरी चौक की मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे की है. ट्रैफिक दरोगा अजय सिंह कचहरी चौराहे पर ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान कांग्रेस नेत्री सुमन अपने नाबालिग बेटे के साथ बाइक से जा रही थी. बाइक सवार ने हेलमेट नहीं लगाया था. उसने सिग्नल भी तोड़ दिया, तो दरोगा ने रोक लिया. इसके बाद नेत्री उसे छोड़ने का दबाव बनाने लगी. देखते ही देखते हाथापाई शुरू हो गई और सुमन ने दरोगा को थप्पड़ मार दिया.
इसके बाद दरोगा ने भी सुमन को लात मार दी. फिर क्या था, सुमन गाली देने लगी. देखते ही देखते उसका बेटा भी आ गया. उसने भी पुलिसकर्मियों से मारपीट की. उसने दरोगा को पीट दिया और उसका कॉलर पकड़ कर बैज नोच लिया.
पुलिस से अभद्रता की छूट किसी को नहीं, दर्ज होगा केस
कैंट थाने पहुंची एसपी ट्रैफिक प्रभा सिंह ने कहा कि माफी से काम नहीं चलेगा. ड्यूटी कर रहा हमारा पुलिसकर्मी थप्पड़ नहीं खाएगा. महिला खुद को कांग्रेस की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष बता रही है. हालांकि कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने उसके पार्टी में होने से इनकार किया है.
महिला और उसके बेटे की हिरासत में लिया गया है. मुकदमा लिखा जा रहा है. वहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मल पासवान ने कहा कि महिला हमारी पार्टी में नहीं है. वह कांग्रेस का पट्टा पहनकर बदनाम कर रही है. कोई भी हो, पुलिसकर्मी को पीटना उचित नहीं है.

