चतरा : कोयला चोरी और अवैध तस्करी के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चोरी का अवैध कोयला लदा ट्रक जप्त, चालक गिरफ्तार. टंडवा एसडीपीओ शंभू सिंह के नेतृत्व में गठित पिपरवार थाना की स्पेशल टीम ने की कार्रवाई. थाना क्षेत्र के भेलवागढ़ा-ठेठाँगी जंगल से जप्त हुई गाडी. मौके से अवैध कोयला तस्करी की रेकी कर रहे तीन तस्कर गिरफ्तार. करीब 26 टन अवैध कोयला, रेकी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार व तस्करों के पास से विभिन्न कंपनियों के तीन मोबाईल फोन बरामद. चतरा और हजारीबाग जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं सभी गिरफ्तार तस्कर. गिरफ्तार तस्करों के मोबाइल से पुलिस को मिले गिरोह में शामिल अन्य कोयला तस्करों के साक्ष्य. गिरोह में शामिल आठ पेशेवर कोयला चोरों व तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज. टंडवा एसडीपीओ ने की पुष्टि.

