उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में कोयला लदी मालगाड़ी कोयला लेकर कानपुर से गाजियाबाद की तरफ जा रही थी.इटावा जिले में अचानक से फ्रेट कॉरिडोर पर इस मालगाड़ी के 12 रैक पटरी से उतरकर पलट गए. इस मालगाड़ी में कोयला लदा हुआ था. करीब एक दर्जन रैक पलटने के बाद चारों तरफ कोयला बिखर गया है रेलवे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया है.दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलले के उच्चाधिकारी के साथ पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए.

