केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण को ले गाइडलाइन जारी की है। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को तीन महीने बाद ही कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जाएगी। इसमें बूस्टर डोज भी शामिल है। जिले में 15 से 18 साल और स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और दूसरी बीमारियों से ग्रसित 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को प्रिकॉशन डोज (बूस्टर डोज) दिया जा रहा है।
जिन सीनियर सिटीजन को बूस्टर डोज लगवाना है, कोविन ऐप पर नया रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा। वो सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका ले सकते है. हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोग जो कोमार्बिडिटी कंडीशन्स से पीड़ित हैं, को बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। ऐसे लोग जो 9 माह पहले दूसरा डोज लगवा चुके होंगे, वे अभी टीका लगवा सकते हैं। जिनलोगों ने पहले कोवैक्सीन ली है, उन्हें कोवैक्सीन का बूस्टर डोज लगेगा। जिन्हें कोविशील्ड की दो खुराक मिली है, उन्हें कोविशील्ड का डोज दिया जाएगा।

