राँची.झारखंड में एक्टिव केस की संख्या 608 हो गई है. मंगलवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 155 संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है. रांची में 53 संक्रमित मिले हैं. धनबाद में 20, कोडरमा में 23, पूर्वी सिंहभूम-14, हजारीबाग-12, बोकारो-08, दुमका-05, चतरा-04, देवघर-04, गिरिडीह-03, पं सिंहभूम-03, पलामू-02 के साथ गुमला में एक, जामताड़ा में एक, सरायकेला में एक और खूंटी में एक संक्रमित मिले हैं.

