नई दिल्ली.देश में आठ राज्यों के 14 शहरों में कोविड के मामलों में अचानक वृद्धि को देखते हुए केंद्र सरकार सतर्क हो गयी है. सरकार ने आठ राज्यों झारखंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक को पत्र लिख कर कोरोना से बचाव के लिए बताये गये निर्देशों का पालन करने को कहा है.
केंद्र का राज्यों को निर्देश
19 राज्यों को कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने को कहा
टीकाकरण की गति बढ़ाएं
अस्पताल स्तर की तैयारियों को मजबूत करें
दिल्ली में 24 घंटे में ओमिक्रोन के सर्वाधिक नये मामले
दिल्ली 263
महाराष्ट्र 252
गुजरात 97
राजस्थान 69
केरल 65
तेलंगाना 62
गुरुवार को राज्य में कुल 482 नये कोरोना संक्रमित मिले. वहीं राज अस्पताल में भर्ती संक्रमित वृद्धा की हृदयगति रुकने से मौत हो गयी. रांची जिला में गुरुवार को 246 नये संक्रमित मिले

