राँची.आज राँची के होटलों, क्लबों व रेस्तरां में नये साल के स्वागत का जश्न मनेगा. कहीं डीजे, तो कहीं गाला नाइट की धूम होगी. कई क्लबों व होटलों में दिल्ली, बेंगलुरु व मुंबई से डीजे ग्रुप आमंत्रित किये गये हैं. बिना मास्क के इंट्री नहीं होगी. हॉल की क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी. कई होटलों में वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाने पर बिल की राशि पर 10 प्रतिशत की छूट देने का प्रावधान रखा गया है.

