रांची:- कोरोना संक्रमण को लेकर जेबीवीएनएल अलर्ट हो गया है. जेबीवीएनएल रांची एरिया बोर्ड जीएम पीके श्रीवास्तव ने इसको लेकर रांची सर्किल के सारे इंजीनियरो को निर्देश जारी किया है. श्रीवास्तव ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए सभी चिकित्सा संस्थानों, अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, वैक्सिनेशन सेंटरों में जीरो कट बिजली बहाल किया जाना सुनिश्चित किया जाए. इसको लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
-सभी कार्यपालक एवं सहायक विद्युत अभियंता जीरो कट बिजली की मोनेटरिंग करेंगे.
-उपरोक्त स्थलों पर ट्रांसफारमर जलने पर 4से 6 घंटे में बदला जाए.
-सभी ट्रांसफारमरों की पूर्व जांच करा लें, अगर जरूरी है तो उसकी मरम्मति करा लें
अस्पताल एवं कोविड सेंटर बिजली कटने पर इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क.
कार्यपालक अभियंता डोरंडा वीरेंद्र किस्कू- 94311 35608 डोरंडा, हटिया, तुपुदाना और एचईसी
राजेश मंडल विद्युत कार्यपालक अभियंता न्यू कैपिटल, 94311 35620- अपर बाजार, कचहरी, पहाड़ी और कांके
गौरव कुमार विद्युत कार्यपालक अभियंता कोकर, 94311 35615- कोकर, लालपुर, मोरहाबादी, आरएमसीएच
चंद्र मोहन शर्मा विद्युत कार्यपालक अभियंता, रांची सेंट्रल 94311 35613-मेन रोड, हरमू, पुनदाग और अशोकनगर
अमित कुमार विद्युत कार्यपालक अभियंता रांची ईस्ट, 94311 35614-ओरमांझी, टाटीसिल्वे, और बुंडू
हिमांशु कुमार विद्युत कार्यपालक अभियंता रांची वेस्ट, 94311 35664-रातू पिस्का मोड, नगड़ी और मांडर
व्हाट्सएप ग्रुप- 94311 35682

