रांची : झारखंड में रविवार को कोरोना के 1057 नये संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिनमें रांची में सबसे अधिक 413 संक्रमित मिले हैं. नये संक्रमितों के मिलने से राज्य में एक्टिव केस की संख्या चार हजार से ज्यादा हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रांची जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं.
कहां कितने कोरोना संक्रमित मिले
बोकारो 93
चतरा 04
देवघर 30
धनबाद 110
दुमका 00
पू सिंहभूम 179
गढ़वा 00
गिरिडीह 10
गोड्डा 05
गुमला 00
हजारीबाग 30
जामताड़ा 07
खूंटी 17
कोेडरमा 42
लातेहार 01
लोहरदगा 01
पाकुड़ 00
पलामू 01
रामगढ़ 24
रांची 413
साहिबगंज 00
सरायकेला 00
सिमडेगा 06
प सिंहभूम 84
संक्रमण की रफ्तार से लगता है कि ओमिक्रोन का हो गया है प्रवेश
नये संक्रमित जिस हिसाब से मिल रहे हैं, उससे यह साफ हो गया है कि ओमिक्रोन का प्रवेश हो चुका है. हालांकि जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट में नये वैरिएंट की रिपोर्ट अब तक नहीं आयी है.

