नई दिल्लीः-क्रिप्टोकरेंसी सर्विस देने वाली कंपनियों पर DGGI का धावा, 70 करोड़ के टैक्स चोरी का पता चला- रिपोर्ट
ये कंपनियां क्रिप्टो क्वाइन की खरीद और बिक्री के लिए सुविधा मध्यस्थ सेवाएं प्रदान करती है. इन सेवाओं पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगता है, जिससे ये सभी बचते रहे हैं. क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी हुई कंपनियों पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है. डीजीजीआई ने इन कंपनियों पर छापा मारकर टैक्स चोरी का मामला पकड़ा है. रिपोर्ट के अनुसार इन छापों में 70 करोड़ के टैक्स चोरी का पता चला है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्रिप्टोकरेंसी सर्विस देने वाली कंपनी वजीरएक्स द्वारा जीएसटी की बड़े पैमाने पर कर चोरी के बाद, जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय ने देश में संचालित क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों पर छापा मारा. सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया- “क्रिप्टोकरेंसी सेवा कंपनी के लगभग आधा दर्जन कार्यालयों की तलाशी ली गई है और डीजीजीआई द्वारा बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी का पता चला है.”

