नई दिल्ली:गुजरात के सूरत में कैमिकल टैंकर में रिसाव से 6 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा मजदूरों की हालत गंभीर.गुजरात के सूरत में जहरीली गैस से 6 लोगों की मौत हो गई.इनमें नजदीक की एक प्रिटिंग मिल के श्रमिक और मजदूर शामिल हैं.
25 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा आज तड़के सचिन इलाके में हुआ.घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा है. फिलहाल सभी प्रभावितों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
प्रिटिंग मिल के प्रोडक्शन मैनेजर का दावा है कि मिल के बाहर केमिकल से भरा टैंकर खड़ा था. इसका पाइप ड्रैनेज लाइन में डाला गया था.इससे निकले कैमिकल में हुए रिएक्शन के कारण गैस बनी और आसपास फैल गई।लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाले की 6 जनवरी यानी आज सुनवाई होनी है। इस मामले में सुनवाई के लिए वैसे तो 3 जनवरी की तारीख तय थी, लेकिन CBI के स्पेशल जज एसके शशि कोरोना पॉजिटिव हो गए थे.
इस वजह से सोमवार को मामले की सुनवाई 3 दिनों के लिए टल गई थी.बता दें कि 25 साल पुराने डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी मामले में लालू समेत 104 आरोपी मुकदमे का सामना कर रहे हैं.

