कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में कुएं में गिरने से 13 लोगों की मौत हो गईं है. मरने वालों में लड़कियां ओर महिलाएं शामिल हैं. औरतें व लड़कियां हल्दी के दिन मटकोड़वा की रस्म के लिए पहुंची थीं. हादसा नौरंगिया गांव में हुआ.
गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 28 बी को बंद कर किया चक्का जाम , बोले- समय से आती एंबुलेंस तो बच जाती कई की जान.
देर रात नौरंगिया गांव में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान कुएं के स्लैब टूटने हुए हादसे में 13 लोगों की हुई थी मौत

