श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के चांदगाम में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. इस बात की जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने बुधवार को दी है. खबर है कि बलों ने क्षेत्र में एक आतंकवादी को मार गिराया है. बीते कुछ दिनों से सुरक्षाबल दक्षिण कश्मीर में आतंक के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. मंगलवार को ही कुलगाम में लश्कर-ए-तैयबा के दो दहशतगर्दों को ढेर किया गया था.मंगलवार को हुई कार्रवाई के संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के ओके गांव की घेराबंदी कर वहां तलाश अभियान शुरू किया था, जो बाद में मुठभेड़ में बदल गया. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादियों की मौत हो गई. पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकवादी स्थानीय लोग थे और लश्कर से जुड़े थे. उन्होंने बताया कि वे कई आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त थे.सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (सीमा) पर संदिग्ध गतिविधि का पता चलने पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों की तरफ से की गई गोलीबारी में सोमवार को एक घुसपैठिया मारा गया. बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि बीएसएफ के सतर्क जवानों ने रामगढ़ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तड़के संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठिये की हरकत देखी जिसके बाद उसे चुनौती देते हुए गोलीबारी की गई. उन्होंने कहा कि घुसपैठिये पर जब जवानों की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तो जवानों ने उसे मार गिराया.
