गोरखपुर:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में चोरी में संलिप्त अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के नेतृत्व मे थाना गोरखनाथ पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त जुनैद खान पुत्र स्व0 शमशेर खान निवासी गोलघर निकट कबीर माल थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर को चोरी की मो0सा0 पैशन प्रो0 पर UP53BM1963 होडा साइन का नं0 अंकित व चेचिस नं0 खुरचा हुआ व 6.050 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ नक्को बाबा मजार चौकी धर्मशाला बाजार के पास गिरफ्तार किया गया है उपरोक्त मो0सा0 के सम्बन्ध में तस्दीक करने पर पता चला कि वास्तविक मो0सा0 UP53 BM1965 पैशन प्रो0 वादी श्री धर्मदेव पुत्र विजयी निवासी चकरा पुरानी चुंगी थाना राजघाट द्वारा दिनांक 01.12.2021 को हर्बटबंधा के पास से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 318/2021 धारा 379 भादवि थाना राजघाट जनपद गोरखपुर पर पंजीकृत कराया गया है . विवरण निम्न है-
संलिप्त/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1.जुनैद खान पुत्र स्वर्गीय शमशेर खान निवासी गोलघर निकट कबीर माल थाना कोतवाली गोरखपुर
बरामदगी–
एक अदद मो0सा0 UP53BM1965 पैशन प्रो0 व 6.050 ग्राम नाजायज स्मैक
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक व समय –
स्थान- नक्को बाबा मजार, दिनांक 11.01.2022 समय 22.15 बजे .
जिस अपराध में गिरफ्तार किया गया-
1.मु0अ0स0 12/2022 धारा 411/413/420/482/489 भा0द0वि0 एवं 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना गोरखनाथ,गोरखपुर .
गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मी
1.उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह चौकी प्रभारी धर्मशाला बाजार थाना गोरखनाथ गोरखपुर.
2.हे0का0 अशोक कुमार यादव थाना गोरखनाथ, गोरखपुर.
3.का0 मुकेश कुमार बिन्द थाना गोरखनाथ, गोरखपुर .