रेलवे में 10, एम्स में मिले 18 पॉजिटिव
एम्स, बीआरडी मेडिकल कॉलेज समेत 14 स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे हैं 17 ऑक्सीजन प्लांट
गोरखपुर:- जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. मंगलवार को 22 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे लेकिन बुधवार को इकट्ठे 52 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. ऐसे में 24 घंटे के भीतर जिले में संक्रमण की दर दो गुना से ज्यादा हो गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 91 हो गई है. ज्यादातर संक्रमित होम आइसोलेशन में रखे गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को मिले संक्रमितों में रेलवे के कर्मचारियों के अलावा एम्स और बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर व कर्मचारी भी शामिल हैं. रेलवे के एक कर्मचारी के संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ विभाग द्वारा कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर अन्य साथी कर्मचारियों का नमूना जांच के लिए लिया गया था. इसकी रिपोर्ट बुधवार को आई. इसमें कुल मिलाकर 10लोग पॉजिटिव मिले. इसी क्रम में एम्स में सबसे अधिक 18 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. बता दे कि शहरी क्षेत्र में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. मंगलवार को शहरी क्षेत्र में 20 मरीज मिले. ग्रामीण क्षेत्र के दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई.
इसी क्रम में बुधवार को 51 मरीज, ग्रामीण क्षेत्र के एक में संक्रमण की पुष्टि हुई. कोरोना की पहली और दूसरी लहर को मिलाकर जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 59,531 हो गई है. इसमें से 58,592 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि पहली और दूसरी लहर में 848 संक्रमितों की मौत हुई थी.
सीएमओ ने बनाई छह एसीएमओ की कमेटी
कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. संक्रमण के बीच डीएम ने फैसला लिया है की जो भी ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं. उनकी फिर से जांच कराई जाए. कोई भी कमी मिलने पर उसे तत्काल ठीक कराया जाए, जिससे की मरीजों को ऑक्सीजन की बेहतर सुविधा मिल सके. डीएम के निर्देश के बाद सीएमओ ने छह एसीएमओ की कमेटी बनाई है. कमेटी अलग-अलग केंद्रों पर लगे ऑक्सीजन प्लांट की जांच करेगी. सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि कुल छह एसीएमओ की तीन टीमें बनाई गई हैं. सभी को अलग-अलग प्लांटों की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इनमें डॉ एएन प्रसाद, डॉ गणेश यादव को बड़हलगंज, बांसगांव, हरनही, पिपरौली, सहजनवां, डॉ एके प्रसाद और डॉ विनय पांडेय को चौरी-चौरा, 100 बेड टीबी अस्पताल, एम्स, जिला अस्पताल, डॉ नंद कुमार और डॉ एके चौधरी को कैंपियरगंज, चरगांवा, जिला महिला अस्पताल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज और रेलवे अस्पताल में लगे प्लांटों की जांच करनी है.
यहां तैयार है आक्सीजन प्लांट
बीआरडी मेडिकल कॉलेज- 1000 एलएमपी (लीटर प्रति मिनट)- 1000 बेड
जिला अस्पताल- 1960- बेड- 305
महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में- 600- बेड-200
चौरीचौरा सीएचसी- 500- बेड-50
100 बेड टीबी अस्पताल- 400- बेड-100
कैंपियरगंज सीएचसी- 300- बेड- 60
हरनही सीएचसी- 300- बेड-50
एम्स- 400- बेड-100
होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज बड़हलगंज- 300- बेड-100
सहजनवां सीएचसी- 333- बेड-30
चरगांवा सीएचसी- 250-बेड- 30
पिपरौली सीएचसी- 333- बेड-30
महिला अस्पताल- 1000- बेड-200
बासगांव सीएचसी- 166-बेड- 30

