भुक्तभोगी ने थाना में आवेदन देकर किया न्याय की गुहार
सिमरिया:- थाना क्षेत्र के डाडी गांव में जमीनी मामले को लेकर युवक को मारपीट कर तोड़ा हाथ युवक घायल. घायल युवक डाडी के रयुफ पिता सबज मियां का नाम शामिल है. मामले को लेकर भुक्तभोगी मो रयुफ ने थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि मैं अपना खतियानी जमीन गांव के मरयम खातून पति स्व. अलाउद्दीन के पास चार लाख पच्चास हजार रुपये में चार माह पूर्व बेचा था. जिसे लेकर डाडी गांव के हीं अब्दुल अंसारी, गुलाम अंसारी,इस्लाम अंसारी सभी पिता नूर अंसारी और हसमद अंसारी पिता कबजान मियां ने मिल कर जान मारने के नियत से लाठी डंडे से मुझ पर ताबड़तोड़ वार करने लगे जिससे मेरा बायां हाथ का हड्डी टूट गया .
ग्रामीणों के सहयोग से उक्त लोगों से बचा कर रेफरल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर हजारीबाग रेफर कर दिया गया है. मारपीट के दौरान उक्त बेचा हुआ जमीन अपने नाम करने को बोल रहे थे. नहीं तो जान से मार देने व पूरे परिवार को हत्या कर देने की बात कर रहे थे. भुक्त भोगी रयुफ ने आगे लिखा है कि उक्त लोग दबंग है गांव में किसी को कोई बात नहीं सुन अपना रौब किसी पर भी जमाते रहते हैं उक्त लोग कभी भी हमको व हमारे परिवार के सदस्यों को जान मार सकता है. उक्त लोगों पर जांचों उपरांत कानूनी कार्रवाई करते हुए न्याय की गुहार थाना प्रभारी अविनाश कुमार से किया है.

