नई दिल्ली.इस साल अंतरिक्ष की दुनिया में कई कमाल के काम होने वाले हैं. इसरो गगनयान का ट्रायल उड़ान भर सकता है. नासा मेगारॉकेट छोड़ेगा. स्पेसएक्स का पहला ऑर्बिटल स्टारशिप लॉन्च होगा. एक्सिओम स्पेस के यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा करेंगे. ऐसे 18 स्पेस मिशन हैं जिन पर दुनिया भर की नजरें टिकी रहेंगी. आइए जानते हैं इनके बारे में…
स्पेसएक्स (SpaceX) इस साल के शुरुआती महीनों में (संभवतः मार्च तक) अपने पहले ऑर्बिटल स्टारशिप की लॉन्चिंग कर सकता है. इसके अलावा इस यान की इस साल दर्जनों टेस्ट फ्लाइट्स होंगे. स्टारशिप और उसके सुपर बूस्टर्स पूरी तरह से ट्रायल के लिए तैयार हैं. पहली उड़ान में स्टारशिप छोटे समय के लिए धरती के वायुमंडल में जाएगा और उसके बाद वह प्रशांत महासागर में लैंड करेगा. अगर स्पेसएक्स अपने स्टारशिप को रिकवर करके दोबारा उपयोग लायक बना लेगा तो साल 2023 से इस रॉकेट का उपयोग मिशन के लिए किया जाएगा. इससे ही मंगल पर एस्ट्रोनॉट्स भेजने की तैयारी चल रही है.
स्पेसएक्स की योजना है कि वह इस साल ह्यूस्टन में स्थित स्पेस कंपनी एक्सिओम स्पेस के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर निजी यात्रियों को भेजे. एक्सिओम मिशन 1 (AX-1) को 28 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है. इसमें चार एस्ट्रोनॉट्स होंगे. जिसमें पूर्व नासा एस्ट्रोनॉट माइकल लोपेज एलेग्रिया, लैरी कॉनर, मार्क पैथी और ईटन स्ट्रीब शामिल हैं. निजी यात्रियों का यह सफर 10 दिनों का होगा. आठ दिन स्पेस स्टेशन पर रहेंगे और बाकी दो दिन यात्रा में जाएंगे. इस दौरान 25 माइक्रोग्रैविटी एक्सपेरीमेंट होंगे. जिसमें से कई साइंस, एजुकेशन और आउटरीच से जुड़े हैं.
- अमेरिका के ह्यूस्टन स्थित इनश्यूटिव मशीन अपना एक चांद पर लैंडर उतारेगी. इस लैंडर का नाम नोवा-सी लूनर लैंडर इसे नासा वित्तीय मदद कर रही है. स्पेसएक्स का फॉल्कन 9 रॉकेट इसे लॉन्च करेगा. पहले यह लॉन्च साल 2021 में होना था, लेकिन अब यह लॉन्चिंग 2022 के शुरुआत में के होगी. इस मिशन में नासा के पास कॉमर्शियल लूनर पेलोड सर्विसेस चांद पर जाएंगे. इसमें इंग्लैंड की तरफ से पहली बार भेजा जा रहा रोवर भी शामिल है. इस रोवर को ब्रिटिश कंपनी स्पेसबिट ने बनाया है.

