रांची। आरोग्य भारती के तत्वावधान में आज जीवन कंपाउंड, मोराबादी, रांची में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे योगगुरु कौशल ने योग करवाया। इस अवसर पर आरोग्य भारती के प्रांत संरक्षक प्रवीण प्रभाकर ने सूर्य नमस्कार का महत्व बताया। कार्यक्रम में मुहल्ला इकाई के सचिव तापस महतो, डॉ प्रेम प्रकाश, मनगुरु मछुआ, मनोज चौधरी, प्रवीण चंचल, अनंत महतो, सुमन सिन्हा, संध्या महतो, अमीषा महतो, रश्मि प्रभाकर, आकाश, पार्थ, सार्थ, अपर्णा, चिराग, ध्रुव आदि उपस्थित थे।

