रांची : झारखंड ग्रामीण आजीविका मिशन ने अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं. मिशन के 10वीं वर्षगांठ के मौके पर रांची के प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री ने आगामी 30 सितंबर तक पूरे राज्य में सखी मंडलों के गठन की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है.
विभागीय मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने अपने वक्तव्य में कहा कि जब साढ़े 4 साल पहले उन्होंने विभाग की जिम्मेदारी संभाली थी, तो मात्र 40 हजार सखी मंडल हुआ करते थे. आज इसकी संख्या सवा दो लाख तक पहुंच गई है और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास और रोजगार सृजन की क्रांति हो रही है.
विभागीय सचिव अविनाश कुमार ने सखी मंडलों द्वारा किए जा रहे कार्यों और उनकी राह में आ रही परेशानियों से भी मुख्यमंत्री को आगाह किया.
मत्स्य विभाग का कायाकल्प करने वाले राजीव कुमार के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें इस विभाग में इसलिए लाया गया है कि वह विभाग का कायाकल्प करें और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की बयार बहने लगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जेएसएलपीएस के ग्रामीण कार्यकर्ताओं के मानदेय में 2000 की बढ़ोतरी का भी ऐलान किया.

