झरिया : बम के धमाकों से थर्राया झरिया के भौरा थाना क्षेत्र का ठाकुर पट्टी. एक के बाद एक कई बम मारा गया. बम की आवाज सुनकर जब लोग घरों से बाहर निकले तो वहां कोई नहीं था. मोहल्ले में रहनेवाले लोगों में दहशत का माहौल है. सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची भौरा थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस आउटसोर्सिंग के एक बोलेरो गाड़ी को रोककर आउटसोर्सिंग सुपरवाईजर से पूछताछ कर रही है.
भौरा थाना क्षेत्र के चार नंबर ठाकुर पट्टी में रहनेवाले लोगों का इल्जाम है कि आउटसोर्सिंग कंपनी उन्हें डरा-धमका कर जगह को खाली कराना चाह रही है. लेकिन प्रबंधन न सही मुआवजा दे रही है ना रहने को घर. सिर्फ़ क्वार्टर दिखाती है. यहां सैकड़ों घर थे सबको विस्थापन कर मोहलबनी में बसाया गया. किसी किसी को बीसीसीएल के खाली पड़े आवास दिया गया. प्रबंधन अब यहां बचे 5-6 घरों को डरा-धमका कर हटाना चाह रही है. इन लोगों के रहते कंपनी को ब्लास्टिंग कर कोयला निकालने में दिक्कत हो रही है. हालांकि पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया है कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. पुलिस गश्ती करेगी. मौके से कई बमों के अवशेष मिले हैं.

