झारखंड में कोरोना को लेकर सेमि लॉकडाउन की अवधि अब बढ़कर 31 जनवरी कर दी गई है. साथ ही एक डराने वाली खबर यह आ रही है कि झारखंड में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन कि एंट्री हो चुकी है.
आइएलएस लैब भुवनेश्वर की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गये सैंपल में 14 लोगों में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई है. यही वजह है कि झारखंड में कोरोना तेजी से अपने पांव पसार रहा है. बताते चलें कि रिम्स से आइएलएस भुवनेश्वर को 87 सैंपल भेजे गये थे.