राँची.झारखंड में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच राहत वाली खबर ये है कि राज्य ने कोरोना की 3 करोड़ डोज का आंकड़ा पार कर लिया है. पहली और दूसरी डोज मिलाकर 3 करोड़ 52 हजार 183 डोज हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर ये खुशी जाहिर की है.झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए जानकारी साझा की है कि राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक सुखदायक खबर है कि झारखंड ने 3 करोड़ डोज का आंकड़ा पार कर लिया है.
मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि राज्य में कोरोना की 3 करोड़ 52 हजार 183 डोज (प्रथम और द्वितीय) हो गयी है. इसमें प्रथम डोज 1 करोड़ 86 लाख 81 हजार 412 एवं दूसरी डोज 1 करोड़ 13 लाख 70 हजार 771 है.स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्यवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कोरोना टीकाकरण अभियान में जरूर हिस्सा लें.
जिन्होंने अभी तक कोरोना की एक भी डोज नहीं ली है वे अविलंब सरकार द्वारा निर्धारित टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका लें और जिन्होंने पहली डोज ले ली है और समय दूसरा डोज का हो गया है वे भी जल्द से जल्द दूसरी डोज ले लें, ताकि हम कोरोना को परास्त कर सकें.

