राँची.झारखंड में बढ़ते कोरोना मामले को लेकर अब सरकार हर दिन एक लाख कोरोना टेस्ट करेगी. इसको लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने निर्देश दिये हैं. साथ ही नये साल को लेकर पिकनिक स्पॉटों पर अधिक भीड़ नहीं लगाने की अपील लोगों से की है.
मुख्यमंत्री ने नये साल को लेकर वाटरफॉल, पार्क, पिकनिक स्पॉट, मंदिर आदि जगहों पर कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराये जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया.मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भीड़भाड़ वाले सभी जगहों पर कोरोना टेस्ट ड्राइव चलाएं. समीक्षा के क्रम में यह बात सामने आयी कि हजारीबाग एवं बोकारो जिला में कोरोना जांच के आंकड़ों के अनुसार कम टेस्टिंग और ज्यादा पॉजिटिव मामले आये हैं. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दोनों जिलों में कोविड-19 जांच में तेजी लाने एवं संक्रमण के प्रसार को फैलने से रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं, अधिकारी यह सुनिश्चित करें.
मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से अपील की है कि वे फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग सहित संक्रमण से बचाव का अन्य उपयोग हर हाल में करें. कहा कि नये साल में आयोजित होने वाले गैदरिंग पार्टियों में शामिल होने से बचें. पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण के केस में वृद्धि हुई है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि खुद के साथ-साथ अपने परिजनों की सुरक्षा करें. कोरोना संक्रमण के बदलते वेरिएंट को समझें. बेवजह भीड़-भाड़ वाले जगहों में न जाएं.

