Ranchi. झारखंड स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर ये जानकारी दी है और लोगों से अपील भी किया है कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं वे अपना कोरोना जांच जरूर करवाएं.
उन्होने कहा कि पिछले कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं थी. जिसके बाद टेस्ट कराया और कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी स्वास्थ्य मंत्री पॉजिटिव हुए थे. इस दौरान वे रिम्स के पेइंग वार्ड में करीब 1 सप्ताह तक भर्ती थे. अभी स्वास्थ्य मंत्री घर में ही आइसोलेट है. उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है.

