झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. लता जी के निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.
राज्यपाल रमेश बैस ने अपने ट्वीटर पर लिखा है कि स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुःखद है. उनका जाना देश एवं कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. पुण्यात्मा को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. ईश्वर शोकाकुल परिजनों व उनके असंख्य प्रशंसकों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.
मुख्यमंत्री ने कहा कि लता जी के निधन से मर्माहत हूं. यह देश और देशवासियों के लिए अपूरणीय क्षति है. आज हर किसी की आंखें नम है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने विभिन्न भाषाओं में लगभग तीस हज़ार गानों को अपनी सुरीली आवाज दी थी . उनकी आवाज ही उनकी पहचान थी . आज उनके हमारे बीच नहीं होने से सुरों का एक कारवां थम सा गया है. लेकिन, वे अपनी आवाज से हमेशा हमारे दिलों पर राज करेंगी. लता जी भले ही इस दुनिया में अब नहीं है, लेकिन उनके गाने हमेशा उनकी याद दिलाते रहेंगे. परमात्मा दिवंगत पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान दे एवं उनके असंख्य प्रशंसकों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. अलविदा लता दीदी.

