रांची : झारखंड के ग्रामीण विकास सह पंचायती राज मंत्री आलमगीर आलम ने एलान किया कि 1 साल की देरी के बाद झारखंड में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी कर ली गई है। राज्य में 2020 में ही त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है, लेकिन कोरोना महामारी को कारण बता राज्य सरकार चुनाव नहीं करा सकी। अब 2022 के मार्च तक चुनाव करने की तैयारी की जा रही है. मंत्री आलम ने कहा कि 15 फ़रवरी के बाद कभी भी झारखण्ड में पंचायत चुनाव कराने की घोषणा कर दी जाएगी. चुनाव को लेकर होने वाले आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर दी गई है. सरकार इस वित्तीय वर्ष के अंत यानि मार्च तक चुनाव करा देने के लिए कृतसंकल्पित है.

