झारखण्ड में मौसम का मिजाज बदल गया है.तपती गर्मी के बीच आसमान में बादल छा गये हैं. इससे लोगों को राहत मिली है.राँची,गुमला,खूंटी,सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, पलामू, सरायकेला-खरसावां, धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा एवं हजारीबाग जिले के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की आशंका है. मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.

