गोरखपुर:- चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के मन्नीपुर गांव निवासी पूर्व विधायक के अनुज और पूर्व प्रमुख व जिला पंचायत संदस्य डा. विजयानंद तिवारी को बहुजन समाज पार्टी के मुखिया के निर्देश पर मंडल प्रभारी कमलेश प्रसाद ने चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी प्रत्याशी घोषित किया. उनके घोषणा करते ही उपस्थित उत्साहित कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया. उन्होंने कहा कि आपका उत्साह देखकर मुझे विश्वास है कि इस बार मेरी जीत सुनिश्चित है. मैं सदैव प्रयास रहेगा कि आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूं और विधानसभा क्षेत्र के विकास को नया आयाम दे सकूं.

