राँची. चुटिया थाना क्षेत्र स्थित ओवर ब्रिज के नजदीक 3 की संख्या में अपराधियों ने डिलीवरी ब्वॉय की चाकू मारकर हत्या कर दी. सुबह 9 बजे चाकू गोदा गया था. डिलीवरी ब्वॉय की इलाज के दौरान मौत हो गई है. मृतक का नाम मनोहर किशन है.
मृतक अमेज़न में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था.वह लोहरदगा के रहने वाला था. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि युवक पर हमला लूटपाट के लिए किया गया या आपसी रंजिश में अभी पता नहीं चल पाया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों को खोजने में जुटी है.

