नई दिल्ली.नए साल के मौके पर गलवान में भारतीय तिरंगा लहराया गया. इसकी एक तस्वीर सामने आई है. न्यूज एजेंसी ANI ने सिक्योरिटी सूत्रों के हवाले से दो तस्वीरें जारी की हैं. तस्वीरों में सेना के 30 जवान तिरंगे के साथ नजर आ रहे हैं. जवान हथियार लिए हुए हैं. एक तिरंगा भारतीय चौकी पर लहरा रहा है और दूसरा तिरंगा जवानों के हाथों में है.
यह तस्वीरें उस वीडियो के जारी होने के बाद सामने आई हैं, जिनमें PLA के सैनिक गलवान में अपने इलाके में चीनी ध्वज फहरा रहे हैं और राष्ट्रगान गा रहे हैं. अब भारतीय जवानों की तस्वीरों को गलवान में चीन के दुष्प्रचार के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है, जिनमें LAC पर भारतीय सशस्त्र जवान तैनात नजर आ रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय सेना और चीनी जवानों ने पश्चिमी लद्दाख में एक-दूसरे को मिठाइयां बांटीं. हॉट स्प्रिंग्स, डेमचोक, नाथूला और कोंगरा लॉ इलाके में दोनों ओर से मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया. चीनी वीडियो पर विवाद बढ़ने के बाद भारत ने कहा कि चीन ने गलवान घाटी के जिस इलाके में झंडा लगाया और फहराया, वो इलाका हमेशा से उसके ही कब्जे में रहा है और इस क्षेत्र को लेकर कोई नया विवाद नहीं है. भारतीय सेना से जुड़े सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है.

